प्रयागराज

नरसिंह केशरी के द्वारा नगर पंचायत चुनाव के प्रचार प्रसार में नाटक नुक्कड़ के माध्यम से लोगों को लुभाने में लगे

कोरांव (प्रयागराज) नगर पंचायत कोरांव भाजपा प्रत्याशी नरसिंह केसरी के द्वारा नाटक नुक्कड़ के माध्यम से लोगों को रिझाने में लगे हैं।जो कि बाहर से आए हुए लोगों के द्वारा नाटक एकांकी गीत के माध्यम से लोगों को विकास के नाम का प्रचार प्रसार का क्रम जोरों पर दिखाया जा रहा है। प्रचार प्रसार के टीम लीडर प्रयागराज के दारागंज से चलकर आए,, भाई बबलू सिंह,, सह कलाकार संध्या जी, विनोद, हीरा ,गोलू ,अतुल के द्वारा सरकार के उपक्रम को जनता तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है तथा नगर पंचायत प्रतिनिधि गोपाल भैया को कमल को कमल के फूल पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाने का काम करें। आपके सहयोग के क्रम में सर्वथा अग्रणी रहते हैं। तथा भारत सरकार के द्वारा एलपीजी कनेक्शन निशुल्क सेवा में लोगों को उपलब्ध कराया जाता है और आने जाने के रास्ते को बनवाया जाएगा विद्युतीकरण कराया जाएगा इतिहास कार्यों को दर्शाया गया। चुनावी सरगर्मी कितनी तेज हो गई है। मतदाता को प्रत्याशियों के द्वारा अनगिनत उपलब्धियां बताई जा रही हैं। जमीनी हकीकत नगर में भ्रमण करने पर ही दिखने को मिलेगा।