प्रयागराज

नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत सभाषदो ने शपथ

नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत सभाषदो ने शपथ

कोरांव प्रयागराज

नगर पंचायत कोरांव के चुनाव में विजयी नगर पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी समेत नगर के सभी नवनिर्वाचित सभाषदो ने अपने पद व गोपनीयता की शपथ ली।
नगर पंचायत स्थित विश्वनाथ प्रताप संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी कोरांव सुदामा वर्मा ने अध्यक्ष समेत सभी सभाषदो को शपथ दिलाया। शपथ ग्रहण के उपरांत समारोह में आई भीड़ को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी ने अपने सभी सहयोगियों कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट करते हुए कहा की मेरा लक्ष्य सिर्फ नगर पंचायत कोरांव का सर्वांगीण विकास है, बिना भेदभाव के नगर की मूलभूत सुविधाओ सड़क बिजली पानी समेत नगर के निवासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा की नगर के लोगो ने दलगत भावनाओ से ऊपर उठकर मुझे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विजयी बनाया है इसके लिए मैं नगर के हर मतदाता का आभारी हुं।
शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा नेता कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह, तुलसी दास राणा, राम नवल पटेल,शशी द्विवेदी, बार अध्यक्ष कोरांव उमाकांत तिवारी, डाक्टर अनिल पांडेय,राकेश मिश्रा ने ओम प्रकाश केशरी समेत सभी नवनिर्वाचित सभाषदो को उज्ज्वल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में अनूप केशरी, प्रदीप केशरी,नौशाद अहमद,मुन्ना सिंह, समेत सभी दलों के स्थानीय नेता कार्यकर्ता व सभी सभाषदो के समर्थक समेत हजारों की संख्या में भीड़ रही।