प्रयागराज

नहर में पानी, आने के बाद भी किसानों की धान की सिंचाई पर , मड़राता संकट

कोरांव प्रयागराज, के तहसील कोराव के अंतर्गत, इटवा, राजवाहा, नहर विभाग का संपूर्ण मामला,प्राप्त जानकारी के अनुसारकोराव तहसील केग्राम पंचायत किहुनी कला , तथा मोजरा के बीच में में को नहर में बांध दिया गया है, किसनेों के इस भरीी संकट को शासनके कर्मचारीयों के द्वारा सिंचाई के संदर्भ में नहीं लिया जा रहा है संज्ञान, मौके पर पहुंचे के नहर विभाग के द्वारा, संपूर्ण स्थिति को दिखा गया ग्रामीण किसानों के द्वारा नहर में आगे पानी रोक करके पंपी से ट्रैक्टर के माध्यम से लोग सिंचाई करने में लगे हुए हैं, वहीं आगे किसान परेशान नजर आ रहे हैं, तथा जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए बैठे हैं, किसनेों में बढ़ते आक्रोश को देखकर के, लोगों को झूठा आश्वासन देकर के सिंचाई विभाग के कर्मचारी चले जाते हैं। इतना ही नहीं यदि किसानों की सिंचाई नहीं हुई, आगे आने वाली किसानी, भी किसनेों के हाथ से चली जाएगी, किसान एक-एक दाने के लिए परेशान रहता है, धान का कटोरा कहे जाने वाला लापर क्षेत्र, आज पानी के बिना किसान आंसू बहाने पर मजबूर हो गए हैं, कैसे होगा जीविको कोपार्जन, सरकार के द्वारा बड़ा-बड़ा आदेश निर्देश होता रहता है, लेकिन इन अधिकारियों के, द्वारा मामले को अन्यथा में ले लिया जाता है और ध्यान नहीं दिया जाता है।