नहीं बदला गया जला ट्रांसफार्मर, ग्रामीण जनता अंधेरे में रहने को मजबूर, बच्चों की पढ़ाई लिखाई में व्यवधान

नहीं बदला गया जला ट्रांसफार्मर, ग्रामीण जनता अंधेरे में रहने को मजबूर, बच्चों की पढ़ाई लिखाई में व्यवधान
कोरांव प्रयागराज,के तहसील की, ग्राम पंचायत तरांव एवं ग्राम पंचायतबढ़वारी कला के धनापुर का संपूर्ण मामला है, प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि, आखिरकार सरकार भले ही अधिकारियों को आदेश निर्देश देते रहें, लेकिन उन्हें, उच्च अधिकारियों का आदेश निर्देश कोई मायने नहीं रखता। आज तकरीबन 15 ,16 दिन हो गए, कोराव और तरांव के मध्यस्थ, बारीपुर बिहार बस्ती तरांव एवं धनापुर में 10केवीए एवं तराव में, 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जला हुआ पड़ा है, ग्रामीण जनता ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से किया, जिसे 24 घंटे के अंदर बदलने का आदेश किया गया, पर ऐसा हो न सका, क्योंकि विद्युत उपकेंद्र कोराव कार्यालय अपनी व्यापक भ्रष्टाचार की सीमा की सरहद को पार करता चला जा रहा है। हद तो तब हो जाती है, सरकार के द्वारा दी गई ऑनलाइन,व्यवस्था,का माध्यम से शिकायत करते हुए संबंधित एसडीओ को अवगत करा दिया गया था, लेकिन विद्युत कर्मियों के बीच, धन वसूली , की खेती का धंधा जोरों से फलता फूलता चला जा रहा है, आखिर इन जिम्मेदार कर्मचारियों पर, अब जनता कैसे भरोसा करें सरकार चाहे रास्ता बिजली पानी की लाख बात करती रहे। लेकिन बुजुर्गों ने एक चरितार्थ कहावत कही थी कि,
*जिसके पैर न फटी विवाई क्या जाने वह पीर पराई*
काश गरीब जनता, के लिए सरकार के द्वारा मूलभूत सुविधा कहे जाने वाली बात, जब आती है तो, गांव से लेकर बाजार तक बड़े-बड़े राजनेता ताल ठोकते हैं। लेकिन आज उस बस्ती के लोगों से पूछा जाए तो, रात किस तरीके से गुजारनी पड़ रही है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर सबसे बड़ा प्रभाव पड़ रहा है, मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेम शंकर मिश्रा, दिनेश मिश्रा, राजीव पांडे, रंग बहादुर सिंह ,लक्ष्मी सिंह, श्री भगवान सिंह,सुनील कुमार पांडे, मनोज तिवारी ,अनिल विश्वकर्मा, लवकुश प्रजापति , अमित आदि लोगों ने, जिला अधिकारी महोदय को इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए, जेल ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की है।