नालियों की दुर्गंध से छात्रों का जीना दुश्वार
प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
कोरांव प्रयागराज के अंतर्गत नगर पंचायत कोरांव के गोपाल विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज के सामने का संपूर्ण मामला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरांव चौराहे से लेकर, गोपाल विद्यालय के पास टैक्सी स्टैंड बने हुए हैं। जहां पर यात्रीगण तथा विद्यालय के बच्चे भी स्टैंड पर बैठकर कभी-कभी वाहनों का इंतजार करना पड़ता है ।फिर भी ऐसे स्थल पर नालियों की वजह से दुर्गंध भरी ,तथा संक्रमण जैसे बीमारियों से यह नालियां इंसान को जीने पर मजबूर कर देती है। आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस प्रतिनिधि के अनुसार नगर की व्यवस्थाएं तथा स्वच्छ भारत मिशन के सपने अंधकार में ही डूबे पड़े हैं। नगर पंचायत की जनता ने नगर पंचायत के अध्यक्ष के प्रबल दावेदार जिन्हें लोग एक सामाजिक कार्यकर्ता, समाज को लेकर चलने वाला मुखिया, समाज के उस चुनौती को लेकर खड़े हैं ।कि नगर की प्रमुख समस्याएं का निस्तारण बड़े ही तन्मयता से जनमानस के सहयोग से, उनकी सोच के साथ,उनसे हिल मिलकर नगर के विकास को आगे बढ़ाने का कार्य बड़े ही ढंग से शुरुआत किया गया है।नगर वासियो के सहयोग की अपेक्षा, तथा संबंधित मामले को नगर तक पहुंचाने का संपूर्ण प्रयास करे।
आखिर इस दुर्गम भरी नाली की सफाई कब तक हो जाएगी इसके जिम्मेदार अफसर अधिशासी अधिकारी तथा नगर अध्यक्ष पर छात्रों की निगाहें लगी हुई है।