प्रयागराज
पति के दीर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत

पति के दीर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत
आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस
,कोंहडार मेजा प्रयागराज, प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेंजा तहसील के अंतर्गत , ग्राम पंचायत सलैया खुर्द,में कार्तिक मास के, कृष्णापक्ष की चतुर्दशी तिथि को करवा चौथ , का त्यौहार विवाहित महिलाएं,अपने, पति के दीर्घायु के लिए,निराजल, उपवास रखकर, चंद्रमा उदय होने के बाद अपना व्रत पूर्ण करती है। आज करवा चौथ का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से,मई पताई,कोंहडार, कोराव, के समूचे क्षेत्र में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।