प्रयागराज

परम पूज्य श्री अम्मा जी के स्मृति में श्री सिंधी पंचायत अलोपीबाग , टैगोर टाउन के द्वारा प्रयागराज में एक फ्री हेल्थ चेकउप का आयोजन किया जा रहा है।

परम पूज्य श्री अम्मा जी के स्मृति में श्री सिंधी पंचायत अलोपीबाग , टैगोर टाउन के द्वारा प्रयागराज में एक फ्री हेल्थ चेकउप का आयोजन किया जा रहा है।
इस फ्री हेल्थ कैंप में आपके लिए मुफ्त हड्डी की जांच (बी. एम्। डी ) , किडनी की जांच , कोलेस्ट्रॉल की जांच जैसी गंभीर बीमारियों की जांच की सुविधा उपलब्ध है।
आप सभी से निवेदन है आप दिनांक १३ अगस्त को अधिक संख्या में उपस्थित हो कर कैप को सफल बनाने में अपना योगदान दे।
इस कैंप में आपको एक विशेष सुविधा के अंतरगत निशुल्क परामर्श , बी। पी , शुगर , ईसीजी , थायराइड मोतियाबिंद की जांच , एलर्जी की जांच ( आई जी इ ) और पि ऍफ़ टी की जांच निशुल्क एवं ३ दिन की दवा भी दी जा रही है। डॉक्टर द्वारा अनुमोदित मरीज़ों को चश्मा निःशुल्क दिया जाएगा
जिन रोगों के डॉक्टर द्वारा आप का निशुल्क चेकउप किया जायेगा, छाती रोग विशेषज्, हद्वय रोग, डायबिटीज, थायराइड एवं श्वास रोग विशेषज्ञ जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन, स्त्री व प्रसूति रोग, पेट रोग,मानसिक व मस्तिष्क रोग, नाक, कान, गला रोग, कैन्सर रोग, चर्म व बाल रोग,हड्डी रोग, दाँत रोग, हृदय रोग, नेत्र रोग!
कैंप का आयोजन महाराष्ट्र सेवा मंडल , पंजाबी कालोनी , अलोपीबाग प्रयागराज में दिनांक १३ अगस्त २०२३ को रविवार सुबह ९ से २ बजे तक।
आप सभी नगर वासियो से अनुरोध है की आप इस अमूल्य जानकारी को किसी जरूरतमंद तक अवश्य पहुँचाये ताकि उसे इस सुविधा का पूर्ण लाभ मिल सके और आयोजन भी सफल हो सके।