प्रयागराज

पल्स पोलियो अभियान के तहत किहुनी कला में नौनिहालों को पिलाया गया पोलियो ड्रॉप*

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

कोरांव प्रयागराज– कोरांव तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत किहुनी कला मे , आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मुन्नी देवी कौशल्या देवी तथा आशा राजकुमारी के द्वारा गांव के समस्त नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलाई गई। तथा अगले दिन से आशा और आंगनवाड़ी के सहयोग से डोर टू डोर घर घर जाकर के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा भारत सरकार के इस उपक्रम के अनुसार गांव में शहर में कोई भी बच्चा पोलियो की दो बूंद से ना छूटे। जिसके लिए सरकार को पल्स पोलियो के प्रचार प्रसार में नौनिहालों के घर तक आशा आंगनवाड़ी हर हाल में उनको निरंतर घर घर जाकर के पोलियो का दवा पिलाया जाता है। जिससे बच्चों को पोलियो का शिकार ना होना पड़े, दो बूंद जीवन के लिए।