प्रयागराज

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोट

यागराज कोरांव थाना क्षेत्र के संसारपुर रंगनाथ मोड़ के पास अनियंत्रित पिकअप से कुचलकर आर्केस्ट्रा संचालक की मौके पर ही मौत हो गई विपिन कुमार सिंह 25 पुत्र बब्बन सिंह निवासी हरदोन थाना कोरांव अपने एक साथी के साथ मिर्जापुर जनपद के ड्रमंड गंज बाजार गए हुए थे वहां से सायं 5:00 बजे वापस घर लौट रहे थे कि संसारपुर रंगनाथ मोड़ के पास अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी बाइक पर बैठा साथी सड़क के बगल चला गया जबकि बाइक चला रहा विपिन पिकअप के नीचे आ गया पिकअप का पहिया सिर को कुचल ते हुए आगे बढ़ गया और मौके पर ही विपिन की मौत हो गई और बाइक पर बैठा हुआ साथी भी घायल हो गया पुलिस बिपिन को सीएससी कोरांव ले आई चिकित्सकों के मृत घोषित करने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक विपिन तीन भाइयों में सबसे बड़ा था विपिन की अभी शादी भी नहीं हुई थी यह 2 वर्षों से क्षेत्र में आर्केस्ट्रा दिलवाने का काम करता था