प्रयागराज

पुण्यतिथि पर याद किए गए डा.राममनोहर लोहिया

प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

पुण्यतिथि पर याद किए गए डा.राममनोहर लोहिया

कोराव प्रयागराज देश में गैर कांग्रेसी सरकार की अलख जगाने वाले समाजवादी पुरोधा और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा.राममनोहर लोहिया की आयोजन कोरांव में समाजवादी पार्टी के संयोजकत्व में किया गया। महान स्वतंत्रता सेनानी आजीवन वंचितों और शोषितों की आवाज रहे डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर बोलते हुए कोरांव विधानसभा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष सोम दत्त सिंह पटेल ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को उच्चआदर्श एवं मूल्य प्रदान कर देश निर्माण में अपने अमूल्य योगदान के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे।अधिवक्ता व सपा नेता यादवेंद्र यादव ने अपने उदबोधन में कहा कि समाजवाद के कर्मयोगी डा.लोहिया ने गरीबों और वंचितो के हक की लड़ाई लड़ते हुए तत्कालीन कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश पांडे,नौशादअली, पुष्कर यादव एडवोकेट,पवन सोनकर,नगर अध्यक्ष महताब खान आदि लोग मौजूद रहे।