प्रयागराज

पुरुषोत्तम त्रयोदशी पर शिव मंदिरों में हुआ रुद्राभिषेक

पुरुषोत्तम त्रयोदशी पर शिव मंदिरों में हुआ रुद्राभिषेक

कोरांव प्रयागराज पुरुषोत्तम माह में पड़ने वाली त्रयोदशी पर क्षेत्र के शिव मंदिरों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर भूत भावन देवाधिदेव महादेव की स्तुति की शनिवार को भक्तों ने रुद्राभिषेक के साथ-साथमहामृत्युंजय मंत्र का जप शुरू किया बढ़वारी कला गांव के बेलन नदी तट पर स्थित प्राचीन देवाधिदेव महादेव सोमनाथ का मंदिर है पुरुषोत्तम माह में प्रतिदिन सोमनाथ शिवलिंग पर आचार्य पंडित सुरेंद्र नारायण मिश्र की ओर से गंगाजल रुद्राभिषेक कराया जा रहा है आचार्य पंडित सुरेंद्र नारायण मिश्र ने बताया कि 3 वर्ष में पड़ने वाले पुरुषोत्तम त्रयोदशी पर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है इसी तरह से क्षेत्र के समस्त शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का जलाभिषेक करने का ताता लगा रहा युवजन सभा समाजवादी पार्टी के निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव प्रमोद मिश्र पयासी बेलन नदी के तट पर अवस्थित प्राचीन सोमनाथ शिव मंदिर के अनन्य भक्त हैं उन्हीं के अथक प्रयास से भगवान परशुराम की दिव्य अलौकिक प्रतिमा का भी इसी वर्ष अनावरण हुआ था इसी प्रकार क्षेत्र के देवघाट स्थित शिव मंदिर में भी भक्तों एवं कांवरियों का जलाभिषेक करने का तांता लगा रहा इस समय पूरे कोरांव तहसील क्षेत्र का वातावरण शिवमय हो गया है इसी प्रकार नगर पंचायत क्षेत्र कोरांव संस्कृत पाठशाला पर स्थित शिव मंदिर में भी भक्तों का लंबा तांता लगा रहा नगर पंचायत कोरांव के शिव भक्त आकाश केसरी उर्फ अक्कू के द्वारा समय-समय पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया जाता रहा इस समय क्षेत्र के समस्त शिव मंदिरों में हर हर महादेव ओम नमः शिवाय के पंचाक्षरी मंत्रों का उद्घोष के साथ-साथ क्षेत्र के श्रद्धालुओं की स्थिति शिवमय हो गईं हैं