पुलिस उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई थाना समाधान दिवस

पुलिस उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित हुई थाना समाधान दिवस
कोरांव प्रयागराज। अक्टूबर महिने के अंतिम शनिवार को थाना समाधान दिवस पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिनव त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें तहसीलदार अजय संतोषी एवं थाना प्रभारी विनोद कुमार सहित सभी लेखपाल व कानूनगो मौजूद रहे। थाना समाधान दिवस में राजस्व संबंधी ज्यादा मामले देखने को मिले। पुलिस संबंधी मामलों में शिथिलता को लेकर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिनव त्यागी ने थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को कहा कि वह फरियादियों को लेकर कोई कोताही न बरतें और न्याय दिलाने का काम करें। महिला संबंधित मामलों में कोई लापरवाही न बरतें और उन्हें उनके मामलों में न्याय दिलाने का काम करें। सर्वोदय मंडल की विवादित जमीन की शिकायत पर यथास्थिति बनाए रखने की बात पुलिस उपायुक्त यमुनानगर ने की। राजस्व संबंधी मामलों को भी लेकर तहसील अधिकारियों द्वारा समाधान किए जाने पर पुलिस द्वारा सहयोग करने की बात उन्होंने कही। इस दौरान मुख्य रूप से चौकी प्रभारी रामगढ़ अयोध्या गौरव कुमार, चौकी प्रभारी बढ़ोखर, उपनिरीक्षक वंशनारायण सिंह यादव, मनोज सिंह, लेखपाल संघ अध्यक्ष इंद्रेश सिंह, लेखपाल अंकित सिंह आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।