पुलिस कमिश्नर साहब जिले में हिस्ट्रीशीटरो पर नहीं हो पा रही कारर्वाई

पुलिस कमिश्नर साहब जिले में हिस्ट्रीशीटरो पर नहीं हो पा रही कारर्वाई
नैनी करछना मेजा क्षेत्र में सत्ता पक्ष के बड़े नेताओं के करीबी बन अपराधी बेखौफ घूम रहे
अरैल गंजिया के हिस्ट्रीशीटर तो सरकार के सहयोगी दल के बड़े नेता का दामन थाम हुए निश्चित
प्रयागराज! सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भले ही दे रहे हो किन्तु जमीनी धरातल पर कहानी उलट है हकीकत तो यह है कि जिस अपराधी के खिलाफ शासन कारर्वाई चाहता है उसी के खिलाफ पुलिस कारर्वाई करती है! क्षेत्र में ही नहीं जिलें में यदि गहनता से जांच की जाए तो जिलें के टापटेन के अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और उनके खिलाफ कोई सुनवाई नहीं हो रही है बल्कि अपराधी अपने बचाव के लिए सत्ता पक्ष के बड़े नेता विधायक सासंद के आगे पीछे बने रहकर अपराधी खुद को सुरक्षित किये हुए हैं! जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री जी ने साफ संदेश दिया है कि अपराधी चाहे कितना पहुँच वाला ही क्यों न हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए! सूत्रों की माने तो भूमाफिया हो या फिर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला पैसेवर हिस्ट्रीशीटर किसी को बख्शा नहीं जायेगा तो पुलिस कमिश्नर साहब सत्ता पक्ष के बड़े नेता के साथ रहने मात्र से पुलिस उस अपराधी के विरुद्ध कारर्वाई न करना मुख्यमंत्री जी के निर्देश को ठेंगा दिखाना नही तो क्या है?