प्रयागराज

पूर्व की सरकार महिला आरक्षण के पक्ष में नहीं थी प्रदेश के मंत्री राकेश सचान ने नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में कहा

पूर्व की सरकार महिला आरक्षण के पक्ष में नहीं थी

प्रदेश के मंत्री राकेश सचान ने नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में कहा

प्रयागराज। प्रदेश के मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प से नए संसद भवन के पहले दिन पहले बिल के रूप में महिलाओ को 33 फीसदी आरक्षण का “नारी शक्ति वंदन बिल “संसद के पटल में प्रस्तुत किया जो संसद के दोनों सदनो से पास होकर अब अध्यादेश बन चुका है l पूर्व की सरकार की मंशा सही नहीं थी कि वह महिलाओं के आरक्षण बिल को संसद से पास कराये मुख्य अतिथि राकेश सचान ने शहर उत्तरी विस के”सारस्वत पैलेस “मे आयोजित “नारी शक्ति बंदन सम्मेलन “में नारी शक्तिओं के बीच आजकही l मंत्री श्री सचान ने कहा कि नारी शक्ति वंदन के क़ानून बन जाने से मातृशक्तिओं को समाज मे अपनी सहभागिता बढ़ाने में मदद मिलेगी एवं समाज का नेतृत्व अपनी पूर्ण क्षमता से कर पायेगी l
उन्होंने कहा कि पंचायतों में पहले से महिलाओ को आरक्षण प्राप्त हैँ परन्तु अब पुरुषों को अपनी मानसिकता में बदलाव लाना चाहिए एवं निर्वाचित महिलाओ को आत्म निर्भर रहने में मदद करें l विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि पूर्व में महिला आरक्षण पर संसद में चर्चाये तो बहुत बार हुई परन्तु प्रधानमंत्री के संकल्प से यह नारी शक्ति वंदन बिल पास हो पाया प्रधानमंत्री को इसके बहुत बहुत साधुवाद l महापौर गणेश केसरवानी ने मातृ शक्तिओ का आह्वान किया कि वह समाज को नई ऊचाईयों पर ले जाने मे अपना सहयोग बढ़ाये l जिलाध्यक्ष भाजपा महानगर राजेंद्र मिश्र ने नारी शक्ति वंदन बिल के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया और सरकार कि लाभकारी योजनाओं कि चर्चा की l कार्यक्रम की संयोजक प्रदेश महिला मोर्चा की मंत्री कविता यादव त्रिपाठी ने इस बिल को पास कराने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे महिलाओ की भागीदारी समाज मे और बढ़ेगी l कार्यक्रम में विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ,प्रदेश मंत्री आनंमिका चौधरी , शशि वार्ष्णेय , शिखा रस्तोगी , पार्षद किरण जायसवाल,प्रवीण शुक्ला , सरोज गुप्ता, नवीन शुक्ल, राकेश भारतीय सोनी भट्ट , चंद्रा अहलुवालिया, रीता सिंह, राजेश केसरवानी, मंडल अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, अनिल भट्ट आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे