प्रयागराज

पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवर उज्जवल रमण सिंह का यमुनापार क्षेत्र में 14 अक्टूबर को करेंगे भ्रमण

पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवर उज्जवल रमण सिंह का यमुनापार क्षेत्र में 14 अक्टूबर को करेंगे भ्रमण

लेडियारी कोराव प्रयागराज, प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14 अक्टूबर समय 11:00बजे से, माननीय पूर्व विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवर उज्जवल रमण सिंह का, यमुना पार क्षेत्र में करेंगे भ्रमण, समाजवादी पार्टी, प्रयागराज के पावन धरती से, पूर्व सांसद माननीय कुंवर रेवती रमण सिंह के सुपुत्र, पूर्व विधायक करछना, वह पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, कुंवर उज्जवल रमण सिंह के द्वारा, यमुना पार क्षेत्र में 14 अक्टूबर को भ्रमण करके, पीड़ित परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। तथा साथ ही सपा कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी चुनाव के , संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे, उक्त कार्यक्रम की जानकारी, कार्यक्रम प्रभारी विधानसभा कोराव के प्रतिनिधि प्रमोद पयासी के द्वारा दी गई। कार्यक्रम निम्न प्रकार हैं।
1.पोहगर पांडे जी डिहार
2.केशव गुप्ता जी खपटिहा
3.घनश्याम दास केसरी खीरी
4.तेज बहादुर सिंह पूर्व प्रधान बघोल हरिहरपुर
5.धीरू कुशवाहा लेडियारी
6. लाला खान लेडियारी
7.बृजलाल हरिजन लेडियारी
8.रामप्रवेश चौहान रतेवरा
9.रसराज पांडे बड़ोखरा
10.पीर मोहम्मद एडवोकेट कोसफरा
11.गुलाब सिंह धाव
12.आजाद अली नगर पंचायत कोराव आजाद नगर
13.त्रिभुवन नाथ गोस्वामी गोविंद नगर नगर पंचायत कोराव
इत्यादि कार्यक्रम में निम्नवत रहा।