प्रयागराज
पूर्व सांसद इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र कुंवर रेवती रमन सिंह का तूफानी दौरा
पूर्व सांसद इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र कुंवर रेवती रमन सिंह का तूफानी दौरा
प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
- कोरांव प्रयागराज कोरांव तहसील के अंतर्गत आने वाले पूर्व प्रधान बनवारी गुप्ता के यहां और प्रधान लेडीयारी रवि सिंह जी के यहां पूर्व सांसद इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र एवं पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह जी का कोरांव छेत्र में तूफानी दौरा संपन्न हुआ और कई परिवारों के दुख की घड़ी में शोक संवेदना भी व्यक्त किया पूर्व प्रधान बनवारी गुप्ता के यहां और प्रधान लेडीयारी रवि सिंह जी के यहां और दादा अजय सिंह ओबरी के यहां परिवारी जनों के बीच पहुंचे उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी पूर्व राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा प्रमोद मिश्र पयासी जी ने दिया कोरांव क्षेत्र के धरती से पूर्व सांसद माननीय कुंवर रेवती रमण सिंह जी का विशेष लगाव रहा है