प्रयागराज

पेंशन बहाली के आंदोलन में सभी हो शामिल

एकजुट के संरक्षक डा हरिप्रकाश यादव ने मण्डल के लाखों शिक्षकों, कर्मचारियों का किया आह्वान

 

प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट की बैठक जिला अध्यक्ष मो जावेद की अध्यक्षता में आज बालसन चौराहे पर हुई जिसमें एक अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में अटेवा के पेंशन शंखनाद रैली में शामिल होने के लिए विमर्श हुआ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश संरक्षक डा हरि प्रकाश यादव ने कहा कि एक अक्टूबर का दिन देश के करोड़ों शिक्षको और कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक दिन साबित होने जा रहा है ऐसे में बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी साथियों से अपील है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचकर बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को बहाल करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे। डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा कि प्रयागराज से हजारों शिक्षक , कर्मचारी साथी कल विभिन्न ट्रेनों से दिल्ली के लिए कूच करेंगे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा , प्रदेश निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री तीर्थराज पटेल, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश पासी, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुधाकर ज्ञानर्थी, मंडल अध्यक्ष मिथिलेश मौर्य, मंडल मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह, देवराज सिंह, सुधीर गुप्ता, अनिल भारती, आशीष गुप्ता, दिनेश यादव, विजय यादव, लालमणि यादव ,हरिशंकर , अरुण कुमार, देवी प्रसाद यादव, विनोद यादव, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, डॉ राजेश सिन्हा, प्रकाश जायसवाल, शाहिद अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे। संचालन जिला मंत्री देवराज सिंह ने किया।