प्रचार के अंतिम दिन सपा ने मंथा शहर का कोना कोना-रोड शो के साथ गली मोहल्लों में दौड़ी साईकिल

चार मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव प्रचार के दिन समाजवादी पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों द्वारा शहर के सभी सौ वार्डों में ताक़त झोंक दी।सुबहा से शुरु हुआ जनसंपर्क का दौर पांच बजे तक निरंतर गलियों गलियों भ्रमण कर लोगों से वोट की अपील करते चला। जार्जटाउन ज़िला कार्यालय से साईकिल मोटर साइकिल व चार पहिया वाहनों पर सवार सपाई झण्डे के साथ समाजवाद की जयकार लगाते युवाओं के जत्थे को पूर्व राज्य सभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने झण्डी दिखा कर रवाना किया। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन गंगापार ज़िलाध्यक्ष अनिल यादव जमुनापार ज़िलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद , पूर्व ज़िलाध्यक्ष योगेश यादव ,पंधारी यादव , पूर्व विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव , डॉ मान सिंह यादव ,नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि सहित सभी पूर्व सांसद पूर्व विधायक और समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारी रोड शो के द्वारा समाजवादी पार्टी भाजपा पर भारी ,झूठों की सरकार नहीं ठहर पाएगी इस बार के नारे के साथ यह भी बताते चलें कि भाजपा द्वारा ही जेल में बन्द अतीक के बेटे के नाम से पोस्टर वायरल कर खुद की पार्टी और सपा को वोट न देने की बात प्रचारित कराई गई।सपा महानगर प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने बताया की भाजपा को मुस्लिम वोटों और न ही मुसलमानों की फ़िक्र है वह मुसलिम वोटों को में बिखराव कराने के मक़सद के तहत ही ऐसी ओछी हरकत करने की कोशिश की जिससे मुस्लिम वोट बिखर जाए ।लेकिन जनता समझदार है वह किसी बहकावे नहीं आने वाली समाजवादी पार्टी को हर धर्म जाति का समर्थन मिल रहा है और इस बार मिनी सदन में सपा बहुमत से डबल इंजन की सरकार जो ट्रिपल इंजन की बात कर रही उसे हर कर दम लेगी।
*वार्ड ७६ ,वार्ड ९२ वार्ड ९८ वार्ड १०० के सपा प्रत्याशियों ने किया पैदल मार्च*
बलुआघाट व दरियाबाद वार्ड ७६ से सपा प्रत्याशी मनीष पांडेय ,बख्शी बाज़ार वार्ड ९२ से रमीज़ अहसन दायरा शाह अजमल वार्ड ९२ से तबस्सुम अनीस व अटाला वार्ड १०० से सरफराज़ अहमद ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने अपने वार्डों में पद यात्रा निकाल कर सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।