प्रयागराज

प्रधानमंत्री किसान लाभार्थी संतृप्ति करण अभियान

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

कोरांव प्रयागराज। के खंड विकास कोरांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत किहुनी कला मे पीएम किसान लाभार्थी संतृप्ति अभियान दिनांक 22 मई 2023 से 18 जून 2023 तक ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र कृषकों के, संतृप्ति करण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें किहुनी कला के किसान सम्मान निधि के अंतर्गत जिन लाभार्थियों का केवाईसी नहीं हुआ था, उन्हें इस अभियान के तहत आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या मोबाइल नंबर आन लाइन कराते हुए कृषि विभाग के कर्मचारी भगवान दास व हल्का लेखपाल सुमित कुमार सिंह तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार किहुनी कला, तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव शंकर शुक्ला किहुनी खुर्द, तथा दोनों गांव के बीच कुल मिलाकर 25 किसानों का केवाईसी अपडेट किया गया। जिसमें गांव के किसान जमुना प्रसाद सिंह ,राम अभिलाष ,संजय कुमार, मुन्नालाल ,अभय राज आदिवासी सहित 50 लोगों की अच्छी खासी भीड़ पंचायत भवन पर मौजूद दिखी। तथा मौजूद किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।और जिन लोगों का केवाईसी अभी तक नहीं हुआ था ,वह किसान ऑनलाइन कराते हुए विकासखंड कोरांव कार्यालय में अपने-अपने दस्तावेज फार्म जमा करें। जिससे कोई भी किसान इस लाभ से वंचित न रहे।