प्रधान मंत्री स्वनिधी लाभार्थियो फुटपाथ दुकानदरो को नगर निगम द्वारा अवैध वसूली व बिना नोटिस ठेला उठा ले गये।
मा० पार्लियामेन्ट्री स्टैण्डिग कमेटी (भारत सरकार) अपर मुख्य सचिव उ० प्र० शासन के आदेशो की आवेहलना कर रहा निगम

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
प्रयागराज, वैश्विक महामारी कोविड की मार से परेशान फुटपाथ दुकानदारो आर्थिक तंगी से गुजर रहे उनकी जीविका रोजगार चलाने के लिए मा० प्रधान मन्त्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्वनिधी योजना के तहत दस,बीस व पचास हजार का लोन दिया गया उन्ही लोन के पैसो से दो वक्त की रोटी के पैसो की कमाई होती है उन्ही पैसो से लोन की किश्त भरते है दुकानदार। नाईट मार्केट के अवैध ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली के साथ नगर निगम बिना टाऊन वेन्डिग कमेटी की अनुमति व बिना नोटिस किसी भी पटरी दुकानदारो को हटा सक्ता। नगर निगम दस्ते के साथ मौजूद रहे ठेकेदार,उन्ही की शह पर अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा। स्ट्रीट वेन्डर कानून 2014 अपर मुख्य सचिव के आदेशो निर्देशो की आवेहलना कर रहा नगर निगम। टाऊन वेन्डिग कमेटी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी को स्थानीय दुकानदारो ने फोन पर सूचना दी अतिक्रमण दस्ते से बात करने को कहा तो कर्मचारी वहां से भाग गये। शहरी पटरी फुटपाथ दुकानदारो को आये दिन गैर कानूनी ठंग से प्रताड़ित व निष्कासित किया जा रहा आजाद हाकर स्ट्रीट वेन्डर यूनियन, नेशनल हाकर फेडरेशन नगर निगम का घेराव कर जोरदार प्रर्दशन करने की तैयारी कर रहा।