प्रयागराज

प्रयागराज के धूमनगंज में हुआ कुकर ब्लास्ट खाना बनाते वक्त ‌ प्रयागराज धूमनगंज के राजरूपपुर

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

प्रयागराज के धूमनगंज में हुआ कुकर ब्लास्ट खाना बनाते वक्त ‌ प्रयागराज धूमनगंज के राजरूपपुर कालिंदीपुरम में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे उस अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब अचानक जोरदार धमाके के साथ एक कुक्कर फट गया। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी राम नरेश एक किराए के मकान में रहते हैं रामनरेश की पत्नी पूनम देवी अपनी रसोई में खाना बना रही थी कि अचानक गैस पर रखा कुक्कर फट गया, जिससे वह चोटिल हो गई। वहीं किचन में रखा तमाम कीमती सामान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित रामनरेश ने बताया कि उनके घर पर पत्नी के अलावा कोई नहीं था तभी सुबह 11 बजे मेरी पत्नी खाना बना रही थी। उसने जैसे ही कुकर में दाल डालकर उसका ढक्कन बंद किया ही था कि थोड़ी देर बाद ही कुकर बुरी तरह ब्लास्ट हो गया। गलीमत रही कि कुक्कर फटते समय रामनरेश की पत्नी रसोईघर से कुछ दुरी में थी अन्यथा जानमाल का भी नुक्सान हो सकता था, लेकिन इस हादसे में रामनरेश की पत्नी पूनम के बाजू, पेट व शरीर के अन्य हिस्सों पर गर्म दल गिरने से झुलस गई।