प्रयागराज के सूबेदारगंज में रेलवे ओवरब्रिज (ROB) बनने का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को सेना ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दे दिया है। पुराने एलाइनमेंट पर महिला ग्राम से लेकर जागृति चौराहे तक यह आरओबी बनेगा। इसका निर्माण

प्रयागराज के सूबेदारगंज में रेलवे ओवरब्रिज (ROB) बनने का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को सेना ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दे दिया है। पुराने एलाइनमेंट पर महिला ग्राम से लेकर जागृति चौराहे तक यह आरओबी बनेगा। इसका निर्माण महाकुंभ-2025 तक सेतु निर्माण निगम लिमिटेड और रेलवे कराएगा। महाकुंभ-2025 को देखते हुए विकास कार्यों की सोमवार को कमिश्नर विजय विश्वास पंत, रेलवे के अधिकारी प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बदोनी की उपस्थिति में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक में कई निर्णय लिया गया।
इस आरओगी का निर्माण जीटी रोड से महिला ग्राम से लेकर राजरूपपुर स्थित जागृति चौराहे तक होगा। इसके बीच में सेना की जमीन है। यही कारण था कि जिला प्रशासन ने सेना से NOC की मांग की थी। सेना के अफसरों और जिला प्रशासनिक अधिकारियों के बीच इसको लेकर कई बैठकें हो चुकी हैं। सेना ने शुरू में आब्जेक्शन किया था। इसके कारण अफसरों ने नया एलाइनमेंट तैयार किया था। नए एलाइनमेंट में 20 से ऊपर लोगों के घर गिराने पड़ते। स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे थे। शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह से भी नए एलाइनमेंट का विरोध दर्ज कराया ग