प्रयागराज कोरांव तहसील के मिश्रपुर गांव में श्री मद भागवत कथा का आज पहला दिन श्रीमदभागवतकथा

प्रयागराज कोरांव तहसील के मिश्रपुर गांव में श्री मद भागवत कथा का आज पहला दिन श्रीमदभागवतकथा आज प्रारम्भ हो गई कथा व्यास लक्ष्मी नारायण तिवारी आज श्रीमद् भागवत महात्म और श्रीमद्भागवत कथा पर प्रकाश डालते हुए मनुष्य को बड़े भाग्य से मानव का तन मिला है चौरासी लाख योनियों से गुजरते हुए मनुष्य का तन मिलता है इसलिए हम सभी को भगवान के प्रति भी कुछ समय निकाल कर भगवत भजन करना चाहिए कथावाचक लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी मैं अपने संगीतमयी भागवत कथा से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया मुख्य यजमान श्री इंद्रमणि मिश्र जी है श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक अमरेंद्र मिश्र (पिंटू) जी है कथा सुनने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे है कानपुर के पुलिस कमिश्नर आयुक्त बी पी जोगदंड और सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक पांडेय जी के साथ साथ थानाध्यक्ष कोरांव धीरेंद्र सिंह व सामाजिक कार्यकता डॉक्टर विमलेश मिश्रा ( फिजियोथेरेपिस्ट) व चंद्रिका प्रसाद ओम प्रकाश बबलू हृदय नारायण राजेश मिश्रा समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।।