प्रयागराज में स्कूली वाहन गड्ढे में गिरा, 8 बच्चे घायल:फाफामऊ में 10 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी गाड़ी, ड्राइवर को भी लगी चोट

प्रयागराज से दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट ब्यूरो चीफ
प्रयागराज के गंगापार इलाके अंतर्गत वाराणसी रोड, फाफामऊ में शनिवार सुबह बच्चों से भरी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और सभी बच्चों को बाहर निकाला। गाड़ी में बैठे 8 बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
मामला फाफामऊ स्थित सेंट विजन पब्लिक स्कूल का है। स्कूल की ओर से बच्चों को ले जाने ले जाने के लिए एक स्कूली वाहन लगाई गई है। जिसका ड्राइवर भुट्टो है। शनिवार सुबह यह स्कूली वैन बच्चों को लेकर जा रही थी। फाफामऊ के रंगपुरा रेलवे ओवर ब्रिज के पास वैन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे बच्चों में चीख पुकार मच गई। वाहन में सवार 10 बच्चों में से आठ बच्चों को मामूली चोट आई है। दुर्घटना के बाद बच्चे दहशत में आ गए थे। सूचना के बाद आस पास के लोग जुटे।
लोगों ने प्रिंसिपल व पुलिस को सूचित किया
पुलिस और स्कूल के प्रिंसिपल को सूचना दी गई। पता चलने पर बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए। सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल स्कूल वैन वाहन चालक भट्टू को पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घायल और सवार सभी बच्चों को परिजन अपने साथ लेकर चले गए।
दो बच्चे सुरक्षित हैं। गाड़ी में सवार 10 बच्चों में से 8 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।
बताया गया कि फाफामऊ स्थित सेंट वीएन पब्लिक स्कूल की मारूति वैन गाड़ी थी। सुबह करीब आठ बजे बच्चों को घर से लेकर स्कूल ले जा रही थी। उसी वक्त ये हादसा हो गया। मामूली रूप से घायल बच्चों में अनामिका पुत्री धीरेंद्र यादव, लकी यादव पुत्र गोविंद, ध्रुव पुत्र धीरेंद्र, आराध्या पुत्री अभिषेक पांडेय, प्रबंधन व प्रभंजन पुत्र विवेक कृष्ण पांडेय, अनुष्का पुत्री धनंजय, अंशिका पुत्री धनंजय, आंचल पुत्री धीरेंद है। सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, जिसके बाद वाहन भी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
इस दौरान चारों तरफ हड़कंप मचा रहा। फाफामऊ पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को ज्यादा चोट आई है। गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। एक्सीडेंट कैसे हुआ, अभी यह ड्राइवर के होश में आने के बाद ही पता चल पाएगा।