प्रयागराज

प्रयागराज यमुनानगर में स्नान के दौरान गंगा में डूबे दो चचेरे भाई तलाश जारी

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

*प्रयागराज 4 जून* यमुनानगर के करछना इलाके में डीहा गंगा घाट पर रविवार सुबह स्नान के दौरान दो चचेरे भाई गंगा में डूब गए जबकि दो अन्य की जान बचा ली गई सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया डूबे हुए दोनों चचेरे भाइयों की तलाश जारी है मिली जानकारी के अनुसार करछना थाना क्षेत्र के छुपेपुर डीहा के रहने वाले राजकुमार प्रजापति के बेटे मनदीप और सत्यदीप और ज्ञान चंद प्रजापति के बेटे संकेत और शौर्य रविवार सुबह घर से नहाने के लिए निकले थे तभी गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगे वहीं पास में स्नान कर रहे व्यक्ति ने शौर्य और सत्यदीप को बाहर निकाल लिया जबकि 15 वर्षी संकेत प्रजापति और उसका चचेरा भाई मंदिप प्रजापति डूब गए शोर मचा तो गांव के लोग दौड़कर गंगा घाट पर पहुंच गए कुछ तैराकों ने गंगा में उतर कर दोनों चचेरे भाइयों की तलाश शुरू कर दी शहर से भी जल पुलिस के साथ गोताखोर भी पहुंच रहे हैं दोनों ही बच्चों को ढूंढने के लिए लगातार गोताखोर प्रयास कर रहे हैं मंदीप प्रजापति 15 वर्ष पुत्र रामकुमार प्रजापति पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र है मनदीप के पिता पचदेवरा में फोटोस्टेट की दुकान चलाते हैं मनदीप चार भाइयों में तीसरे नंबर का था ग्रामीणों ने बताया कि चारों लड़के 1 महीने से प्रतिदिन गंगा स्नान करने आते थे लेकिन रविवार सुबह स्नान के दौरान दोनों चचेरे भाई डूब गए मच गया और तलाश जारी है