प्रयागराज

प्रयाग व्यापार मंडल की प्रशासन से अपील

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

निरंजन का पुल बंद होने के कारण ,अति ग्रीष्म तापमान होने के कारण हो रही असुविधा को देखते हुए प्रयाग व्यापार मंडल के महामंत्री श्री सोहेल अहमद खान ने प्रशासन से आग्रह किया कि वे कृपया करके 12वीं तक के सारे स्कूल्स ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए पूर्णता बंद करवा दें,
आने जाने की असुविधा को देखते हुए बच्चों एवं टीचर्स के लिए यह अहम कदम उठाने की ठोस आवश्यकता है।

गत कई वर्षों से प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री विजय अरोड़ा , महामंत्री श्री सोहेल अहमद खान ने बार-बार प्रशासन के सामने जीरो रोड बस अड्डे को पार्किंग में परिवर्तित करने हेतु आग्रह किया था।

उनकी मेहनत रंग लाई और प्रयाग व्यापार मंडल , अथक प्रयासों से प्रशासन ने भी गौर फरमाया और जल्दी ही कार्य प्रारंभ होने की आशा है।

समाचार पत्र के माध्यम से यह पता चला है , व्यापारियों ने इस निर्णय का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया है।
घनी आबादी और पार्किंग की कमी होने के कारण, व्यवसाइयो और ग्राहकों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। एक सुनियोजित पार्किंग बन जाने से चौक के व्यापार में भी बढ़ोतरी होगी और बाहर से जनपदों से आने वाले ग्राहकों को भी बेहतरीन सुविधा का अनुभव होगा।
व्यापारियों के इस पीड़ा को प्रशासन ने समझा और उस पर ठोस कदम उठाने की और अग्रसर हुआ इसके लिए प्रयाग व्यापार मंडल और उसकी सभी इकाईयों ने हृदय से धन्यवाद किया और उम्मीद की कि जल्द ही यह सपना पूरा होगा। श्री राणा चावला,श्री अरूण केसरवानी,श्री सुशील खरबंदा,श्रीमती अनिता जयसवाल ,श्री गुरु चरण अरोड़ा अकरम शगुन ,श्री उमेश केसरवानी, गिरधारी अग्रवाल,श्रीमती अवंतिका टंडन,श्रीमती पल्लवी अरोरा, सरदार जितेंद्र सिंह,राजीव नय्यर,राणा नय्यर, इंदर मध्यान्ह,हरजिंदर सिंह,इंदरप्रीत सिंह, महमूद खान, मो आमिर,सरदार प्रीतम सिंह, गुफरान अहमद,दलजीत सिंह बंटी, शाहिद कमाल बबलू, अनिमेष अग्रवाल,परमजीत सिंह,शिव शंकर सिंह,अखिलेश सिंह, धनंजय सिंह, राजेश गुप्ता,अतुल केसरवानी,ललित मोहन गुप्ता,धर्मेंद्र केसरवानी, नसीम खान ,नरेश कुंद्रा,रोहित अरोरा, मो मोइन, जियाउद्दीन नबू,सावित्री सिंह,रमेश कुशवाहा,सुरेश गुप्ता,सुरेंद्र यादव, मो अकरम ने प्रशासन का धन्यवाद किया।