प्रयागराज

प्राथमिक विद्यालय किहुनी खुर्द, खंडहर में होता जा रहा है तब्दील, जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान

प्रयागराज अवाम न्यूज़ एक्सप्रेस सह: संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

लेडियारी कोरांव प्रयागराज, के अंतर्गत कोराव तहसील की ग्राम पंचायत किहुनी खुर्द, मैं बना हुआ विद्यालय खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के जर्जर भवन में, पढ़ने को मजबूर बच्चे, विद्यालय के हालात बहुत ही गंभीरपूर्ण है। इतना ही नहीं, विद्यालय की बाउंड्री वॉल भी टूटी पड़ी हुई लगभग दो-तीन वर्ष हो गए, जिसका ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आवारा जानवरों से विद्यालय का प्रांगण भरा पड़ा रहता है, लोग विद्यालय के फिल्ड में, लगे वृक्षों को नुकसान लगातार पहुंचाते जा रहे हैं, शिक्षा विभाग के इस कारनामे से, लोगों में रोष व्याप्त रहता है। आखिरकार कब ध्यान दिया जाएगा। जहां पर जिम्मेदार, अधिकारी इस मामले को लेकर मौन धारण किए बैठे हैं। जहां पर सरकार के द्वारा, उक्त विद्यालय के संपत्तियां पर लोगों का कब्जा होता चला जा रहा है। विभाग की कुंभकर्णी नींद आखिर कब खुलेगी।