प्रयागराज

बड़े धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व कार्यक्रमक

बड़े धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व कार्यक्रमक

प्रयागराज, प्राप्त जानकारी के अनुसार लाल तारा, डाबर, हरदिया, करछना कौंधियारा इत्यादि क्षेत्र में, बड़े हर्ष उल्लास के साथ छठ पर्व का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जहां पर महिलाओं ने, सूर्य देवता की पूजा अर्चना करके, नदी, नहर ,तालाब पोखरा, छठ व्रति महिलाओ , के द्वारा सूर्य देव को अर्ध देते हुए, पारंपरिक ढंग से, शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाया, तथा जगह-जगह, छठ पर्व के गीतों से, गूंजायन हुआ स्थल, दर्शकों श्रोताओं की लगी भीड़। कलश दीपक और फलों से भरी टोकरी, लेकर समय अनुसार विभिन्न घाटों पर की गई पूजा अर्चना।