प्रयागराज

बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

 

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

कोराव, प्रयागराज के कोरांव तहसील के अंतर्गत बड़े ही धूमधाम के साथ, पूरे हर्षोल्लास के साथ, तथा विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी नौवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, क्षेत्र के कई आंगनवाड़ी केंद्रों पर जैसे सेमरिहा, भलुहा ,सेमरी,टीकर, भटपुरवा,लेडियारी, कोलसरा,बघोल,बहरईचा,देवी बांध इत्यादि कई गांव में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका के द्वारा तथा ग्राम प्रधान व स्वास्थ्य विभाग , सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा, इस योग दिवस के अवसर पर 9वां योग दिवस को याद किया गया। तथा मिश्रपुर के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक मनोज कुमार तिवारी जी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को व्यायाम करने पर सुझाव दिए गए, तथा व्यायाम से शरीर को बड़े ही चैतन्यता मिलती है।
इंसानियत अपने योगासन के माध्यम से योगासन को एक आवश्यक औषधि के समान माना गया है तथा व्यायाम करने से शरीर के समस्त इंद्रियों स्वच्छ और स्वस्थ रहती है। आई हम लोग भी ग्रामीण अंचल में टहल कर लोगों को योग दिवस के अवसर पर लोगों को योग के माध्यम से , जागरूक किया गया ।योग दिवस के संदर्भ में बताया गया कि इनसे क्या-क्या फायदा होता है।
योग करो निरोग रहो ।