बढ़वारी कला गांव में पहुंचे जांच अधिकारी, विभागीय अधिकारियों के न पहुंचने से लौटे बैरंग

बढ़वारी कला गांव में पहुंचे जांच अधिकारी, विभागीय अधिकारियों के न पहुंचने से लौटे बैरंग
कोरांव प्रयागराज। विकासखण्ड कोरांव के बढ़वारी कलां गांव में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए रिबोर एवं प्राथमिक विद्यालय बढ़वारी कला खास में गेट न लगाए जाने के बावजूद भी उक्त कार्यों का पैसा गटक लिया गया था जिसकी शिकायत गांव के ही अनूप मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों से की तो उसकी जांच करने शनिवार को तहसील दिवस में आए जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच अधिकारी पीडब्ल्यूडी एई मौके पर पहुंचे तो वहां कोई भी विभागीय अधिकारियों की बिना मौजूदगी और उनके द्वारा बिना किसी कागजात के वह बैरंग वापस लौट गए। जांच अधिकारी ने शिकायत कर्ता अनूप मिश्रा एवं प्रधान प्रतिनिधि सहित ग्राम पंचायत अधिकारी आनंद मोहन शर्मा को फोन कर बुलाया और मौका मुआयना किया। उनके बुलाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी आनंद मोहन पहुंचे लेकिन कोई भी कागजात नहीं लेकर गए जिससे जांच अधिकारी ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते वह अगली तारीख निश्चित कर बाद में जांच करने मौके पर पहुंचेंगे और वापस वह लौट गए।