प्रयागराज

बरांडा चौक मार्केट को उजाड़ कर प्रस्तावित पार्किंग के विरोध में प्रयाग व्यापार मंडल के तत्वावधान में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

बरांडा चौक मार्केट को उजाड़ कर प्रस्तावित पार्किंग के विरोध में प्रयाग व्यापार मंडल के तत्वावधान में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
आज दिनांक 19_10_23 को प्रयाग व्यापार मंडल के तत्वावधान में म्यूंसिपल बरांडा मार्केट चौक व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर निगम द्वारा प्रस्तावित पार्किंग जिसको की बरांडा मार्केट को तोड़कर बनाया जाना है जिसका उपस्थित प्रयाग व्यापार मंडल एवं म्यूंसिपल बरांडा चौक व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने विरोध करते हुए माननीय जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया। प्रयाग व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष राणा चावला ने भी विरोध करते हुए कहा की ये योजना नगर निगम ने बगैर व्यापारियो को विश्वास में लिया जो की अनुचित है, महामंत्री सुहैल अहमद ने कहा की चौक जैसे व्यस्तम स्थान पर पार्किंग बनाया गया तो वहां हमेशा जाम रहेगा इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी ने कहा कि वर्ष 2008 में बहादुरगंज स्थित मोतीपार्क में पार्किंग बनाएं जाने की योजना बनाई गई और बजट भी स्वीकृत किया गया था और उसके बाद वर्ष 2020 में जीरोरोड बस स्टैंड पर पार्किंग बनाया जायेगा जिसकी योजना निगम द्वारा शासन को भेजी गई थी वहां भी सरकार ने स्वीकृति दे दियाअभी तकवहां कोई कार्रवाई नहीं हुई ऐसे में फिर एक नई योजना सर्वथा अनैतिक है पहले पूर्णियोजित स्थलों को पार्किंग स्थल बनाया जाए उसके बाद किसी अन्य स्थान के लिए कार्य कराया जाए। इस अवसर पर सरदार प्रीतम सिंह भी उपस्थित रहे जिलाधिकारी महोदय ने कहा की नगर आयुक्त से बात कर आपकी समस्या का समाधान करवाया जायेगा। म्यूंसिपल मार्केट बरांडा चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष सैफ अहमद ने कहा कि नगर निगम ने पूर्व में जहां पर भी बाज़ार उजाड़े है अभी तक किसी भी जगह के व्यापारियों को विस्थापित नहीं किया हम लोग जो की 300 की संख्या में दुकानदार यहां पर अपनी जीविका चलाते हैं उन्हें भी उजाड़ दिया जायेगा जिसका हम विरोध करते हैं। इस अवसर पर उज्ज्वल टंडन, नसर अहमद, अंकित केसरवानी, अमीर अहमद, रिज़वान अहमद, बब्लू अहमद एवं प्रयाग व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी मोहम्मद अकरम भी उपस्थित रहे