बाबा धाम में उमड़ा कांवरियों का सैलाब
बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु घंटों लगे रहे कतार में

कोरांव प्रयागराज भगवान शिव के पवित्र महीने सावन मास में शिव भक्तों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम दर्शन पूजन के लिए कांवरियों का जत्था तेजी से रावणेश्वर शिवलिंग के दर्शन पूजन सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भूतभावन भगवान शंकर को जलाभिषेक कर रहे हैं प्रशासन की ओर से भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो भरपूर तैयारी कर ली गई है देवघर मंदिर से 8 किलोमीटर की दूरी पर सुल्तानगंज रोड पर प्रशासन के द्वारा वाहन स्टैंड बनवाया गया है और श्रद्धालु काफी परेशान भी हो रहें है श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में लगे रहना पड़ता है उसके बाद भगवान भूत भावन भोलेनाथ के दर्शन होते हैं फिर श्रद्धालु माता पार्वती का दर्शन पूजन करते हुए अपने तीर्थ पुरोहित के यहां पहुंचते हैं फिर वहां पर भी दान दक्षिणा देने का कार्यक्रम शुरू किया जाता है बाबा के दर्शन मात्र से ही लोगों को धन वैभव आत्मिक सुख मिलता है श्रद्धालुओं की हर मनोवांछित मनोकामना भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के दर्शन मात्र से ही श्रद्धालुओं के भाग्य खुलने लगते हैं श्रद्धालुओं का जत्था बाबा बासुकीनाथ के दर्शन पूजन के लिए जाता फिर उसके बाद तपोवन नौलखा मंदिर होते हुए प्राचीन बैजू मंदिर पुराना साविक मंदिर का दर्शन पूजन करते हुए श्रद्धालु गण भगवान शिव की संध्या आरती में भाग लेते हैं भजन कीर्तन करते हुए अपने अपने आवासों पर आकर भोजन प्रसाद ग्रहण करते हुए अपने अपने घरों की ओर प्रस्थान करते हैं मलमास मेला शुरू बाबा मंदिर में बढ़ गई शिव भक्तों की कतार
श्रावण महीने का पहला पक्ष समाप्त हो गया हैं दूसरा पक्ष 17 अगस्त से प्रारंभ होगा जो 30 अगस्त तक चलेगा वहीं मंगलवार से मलमास शुरू हो गया है मलमास मेले के तीसरे दिन बाबा मंदिर में भक्तों कतार में भारी भीड़ देखी गई पट खुलने से पहले तीन से चार हजार कांवरिया ओवरब्रिज से लेकर क्यू कांप्लेक्स मैं पट खुलने के इंतजार में कतार में खड़े थे वही पट खुलने के बाद ब्रिज खाली हो गया तथा पट बंद होने तक कांवरियों ओवर ब्रिज से ही गर्भगृह तक भेजने की व्यवस्था को जारी रखा गया बाबा मंदिर का पट खुलने से पूर्व सबसे पहले मां काली मंदिर का पट खोला गया कथा माता की पूजा की गई उसके बाद बाबा मंदिर का पट खुला मंदिर का पट तय समय पर खोलने के बाद पुजारी गिरधारी झा ने पारंपरिक तरीके से कांचा जल पूजा की इसके बाद पुजारी ने षोडशोपचार विधि से बाबा की पूजा संपन्न की सुबह करीब 4:15 बजे अरघा से आम कांवरियों के लिए जलाअर्पण प्रारंभ किया गया
कांवरियों की संख्या में देखी गई भारी भीड़
बुधवार को झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा मैं सुबह में प्रति घंटे 2000 से 3000 कांवरिया देवघर में प्रवेश कर रहे थे वही दोपहर बाद इनकी संख्या 1000से 1500 प्रति घंटे हो गई भीड़ कम रहने से श्रद्धालुओं ने सुगमता से जल अर्पण किया शाम में मंदिर परिसर मैं महाआरती मैं भी काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए जल अर्पण में शामिल हुए श्रद्धालु यात्रा एजेंट आशुतोष शर्मा पारा बेलवनिया पंडित ओमप्रकाश सुभाष से मिश्रपुर से श्री सुरेंद्र प्रसाद मिश्र हरिशंकर मिश्र अरुण कुमार मिश्रा दुर्गा प्रसाद मिश्र तिवारीपुर से मोहित तिवारी भोला तिवारी भलुहा से शिवदान पांडे बहियारी से राजमणि पांडे मनियारा से राज बहादुर सिंह आदि श्रद्धालुओं ने जल अर्पण किया