बार-बार की बरसात से सब्जी की फसल हो रही है चौपट
कोरांव ( प्रयागराज ) कोरांव तहसील के अंतर्गत पिछले एक पखवाड़े से हो रही बरसात से सब्जियों की फसलें प्रभावित हो रही है एक पखवाड़े के भीतर बार हो चुकी वर्षा से किसानों की सब्जियों की खेती बर्बाद हो रही है क्षेत्र के चांदी और तराव बढ़वारी कला आदि कई गांव में सब्जियों की खेती की जाती है सब्जी का बेहतर उत्पादन होने की वजह से क्षेत्रीय लोगों को भी सब्जियों के दामों में काफी सहूलियत दें मिलती रही हैं वर्षा से खेतों में पानी भर जाने के कारण सब्जियों की फसलें बर्बाद और खराब हो रही हैं ऐसे सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी की भी संभावना बनी हुई है बढ़वारी कला के शुरेंद्र कुशवाहा ने बताया की इसी तरह से बरसात होती रही तो सब्जियों की फसलें पूरी तरह सेबर्बाद हो जाएगी जिससे सब्जियों के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी भी होने की संभावना है और सब्जी के दामों में भयंकर बढ़ोतरी होगी जिससे किसानों के साथ-साथ आम जनता को भी सब्जी की महंगाई से दो-चार होना पड़ेगा जबकि यह इलाका सब्जी के मामले में आत्मनिर्भर था कोरांव छेत्र में सब्जियां बाहर से नहीं मंगाई जाती थी लगता है कि इस बार भगवान के रूठने के कारण एक पखवाड़े में चार बार मे बार-बार से बरसात हो रही है जिसमें सब्जियों के फसलों के साथ-साथ आम के भी उत्पादन पर प्रभाव पड़ रहा है