प्रयागराज

बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

मिर्जापुर। विद्युत आपूर्ति प्रभावित को लेकर अदलपुरा ग्रामीण क्षेत्र और देवी परिसर,कुशवाहा ग्रामीणों ने किया चक्का जाम इनकी मांगे हैं कि पूर्व में वाराणसी के करछना फीडर से विद्युत आपूर्ति किया जा रहा था 1 वर्ष से नया फीडर से जोड़ देने पर विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई थी आए दिन फॉल्ट होता था जिससे आकर्षित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर पुणे वाराणसी फीडर एक में बिजली कटौती को लेकर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रद‍ किया। उक्त प्रदर्शनकारियो ने बताया कि रात-रात भर बिजली गायब रहती है। शिकायत मोबाइल पर करने पर कोई बिजली कर्मी फोन रिसीव तक नहीं करते हैं। वहीं पावर हाउस व कार्यालय पर कर्मी मिलते नहीं हैं। अगर बिजली आपूर्ति में सुधार नही हुआ तो हमलोग बिजली ऑफिस का घेराव करेंगे।
बिजली की कटौती होने से ग्रामीणों को पीने का पानी भी नही मिल रहा है और मिर्चे की फसल में सिंचाई नहीं होने से फसल खराब हो रही है। जिससे परेशान आज सभी ग्रामीणों ने हाइवे पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और बिजली सप्लाई सुचारु रूप से चालू करने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि दो घंटे से ग्रामीण चक्का जाम किए हुए हैं। अधिकारियों को सूचना दी गई है लेकिन अधिकारी दो घण्टे बाद भी ग्रामीणों से बातचीत करने नही पहुंचे है जिसको लेकर ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ़ रोष बना हुआ है।