ब्लाक में तैनात निजी कर्मचारी किसी भी कार्य को लेकर लेते हैं पैसा, विभाग मौन
प्रयागराज अवाम न्यूज़ एक्सप्रेस सह: संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

ब्लाक में तैनात निजी कर्मचारी किसी भी कार्य को लेकर लेते हैं पैसा, विभाग मौन
कोरांव प्रयागराज। ब्लाक कार्यालय में कार्य कर रहे प्राइवेट कर्मियों पर किसी भी कार्य को लेकर वह चाहे आवास संबंधी कार्य हो या फिर अन्य कोई हर किसी योजना की जानकारी लेने के लिए भी फरियादियों से सुविधा शुल्क को मांगने का आरोप लगाया जा रहा है। जैसा कि शासन के निर्देशों की बात करें तो किसी भी सरकारी कार्यालय में प्राइवेट कर्मियों को न रखने की सख्त मनाही की गई है किन्तु स्थानीय स्तर पर बात करें तो ज्यादातर विभागों में प्राइवेट और संविदा कर्मी ही खुद को अधिकारी मानते हुए फरियादियों से मनमाना करते सुने जाते हैं साथ ही किसी भी कार्य को कराने के लिए सुविधा शुल्क की मांग करने का भी आरोप उन पर लगाया जाता है। कुछ लोगों का तो यह भी आरोप है कि वह शिकायत की बात पर यह कहते नजर आते हैं कि उनकी शिकायत चाहे जिससे कर लो उनका कोई कुछ नहीं कर सकता। ऐसे मनमाने कर्मचारियों पर विभागीय अधिकारियों का भी कोई सख्त रवैया देखने को नहीं मिलता जिससे वह जनता के कार्यों को बिना नजरंदाज किए शासन के मंशानुसार करने का काम करें। भले ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करते हों लेकिन विभागों में अधिकारियों व कर्मचारियों के बदौलत भ्रष्टाचार को बढ़ावा ही दिया जाता रहा है।