प्रयागराज

भगवान परशुराम धर्मशाला के सहयोग मे समाज के पत्रकार बन्धू ने हाथ बढाया दुकानजी

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

प्रयागराज की पावन भूमी पर बनने वाले भगवान परशुराम धाम धर्मशाला मे ब्राम्हण समाज के जो मिडिया कर्मी सम्पादक फोटोग्राफर रिपोटर ने भी सहयोग करने के लिए अपना हाथ बढाया जिसमे दो पत्रकार एक फोटोग्राफर ने गुप्त दान नाम न लिखने के लिए कहा प्रयागराज के दान स्वरूप दान 2100 सौ रूपए रिवा के 2000 हजार लखनऊ के 1100 सौ रुपए दान और प्रयागराज मे बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के तहत धर्मशाला के सहयोग के साथ-साथ अपने न्यूज के माध्यम से पूरे देश के ब्राह्मण समाज के संस्थाओ और परिवार को अपनी लेखनी के माध्यम से प्रयागराज मे बनने वाले धर्मशाला की जानकरी पहुचा रहे है कि परिवार केहर सदस्य का अंश ईसमे सहयोगी बने अपना सहयोग कुछ अंश दान कर ईस चलाए गए मुहिम मे अपना सहयोग करे ब्राम्हण समाज का भी एक भब्य सुन्दर विशाल देश विदेश से आने वाले संगम त्रिवेणी स्नान माघ मेला कुम्भ मेला मे ठहरने के लिए प्रयागराज मे एक धर्मशाला होना जरूरी है समाज के लोगो को भी उनकी सेवा करने का मौका मिलेगा आपके के साथ आने वाली पीढी को भी गर्व होगा अपने समाज का एक धर्मशाला प्रयागराज मे है इस धर्मशाला मे भगवान परशुराम जी की भब्य सुन्दर विशाल प्रतिमा जो आकर्षण रहेगा हर प्रकार के यग्य अनुष्ठान पुजन हवन करने के लिए एक यग्य शाला का निर्माण ये सब समाज के दिये गये दान से होगा क्योकी प्रयागराज की पावन भूमी दान पून्य करने के लिए यहा पूरे विश्व से लोगो का आगमन बारह महिने निरन्तर चलता है
आपके द्वारा दिया गया दान दूसरे के सेवा भाव मे निरन्तर चलता रहे राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी 9919144420 मोबाइल