भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ कोराव क्षेत्र में मनाया गया

भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ कोराव क्षेत्र में मनाया गया
प्रयागराज आवाम न्यूज़ एक्सप्रेस दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट
कोराव प्रयागराज कोराव तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायत कोराव में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया रात 12:00 बजते ही शंख ध्वनि घड़ी घंट की ध्वनियों से महरानी चौरा मंदिर ऐसे गुंजायमान हुआ मानों जमीन पर सचमुच नव चेतना का प्रादुर्भाव हुआ है अद्भुत अलौकिक अवर्णनीय भाद्र पक्ष की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को आधी रात ढोल मंजीरा मृदंग संगीत नृत्य करने लगे शंखनाद हुआ तो हजारों होठों से बस एक ही स्वर प्रफुटित हुआ हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की गुरुवार की रात हर मंदिरों में कुछ ऐसा ही मनोरम दृश्य था जगत के पालनहार के जन्मोत्सव की प्रतीक्षा में श्रद्धा की पलकों ने झपकना छोड़ दिया था शंख और घंटे की ध्वनि और मंत्रोच्चार के बीच कान्हा का अभिषेक हुआ तो भक्ति का भाव हिलोर मारने लगा जगह-जगह हरे राम हरे कृष्णा का संकीर्तन भजन के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें गायक कलाकारों ने राधा कृष्ण पर आधारित गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया ग्राम पंचायत बढ़वारी कला के मिश्रपुर गांव में महरानी चौरा मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण का जन्मोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया और विधि विधान के साथ अंकित कुमार मिश्र ने पूजा अर्चना की इस मौके पर सपा नेता प्रमोद मिश्र पयासी देवी प्रसाद मिश्र पंडित देवी प्रसाद मिश्र मालिक अनूप कुमार मिश्र कौशलेश मिश्र रामरक्षा मिश्र राजाराम मिश्र शिवांश कुमार मिश्र हरिश्चंद्र विश्वकर्मा बीडीसी राम बिहारी मिश्र हरिश्चंद्र वर्मा विजय शंकर मिश्र आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे