भटौली पुल पर से गंगा नदी में कूदा युवक, लापता

भटौली पुल पर से गंगा नदी में कूदा युवक, लापता
मिर्जापुर।कछवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरैनी भटौली पुल पर से गुरुवार शाम एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दिया।जानकारी के अनुसार शाम 7.30 बजे बाइक से एक किशोर पुल पर पहुंचा। बाइक खड़ी कर गंगा में कूद गया। उसी दौरान उधर से गुजर रहे एक कार चालक ने उसे कूदते देख लिया। पुल के पास बरैनी गांव के तरफ कछवा थाने के आरक्षी पिकेट ड्यूटी पर थे। कार वाले ने उन्हें पूरी बात बताई।
आरक्षी ने तत्काल कछवां थाने पर मोबाइल से सूचित किया। तत्काल थाना प्रभारी रविन्द्र भूषण मौर्या और एस एस आई बजरंगबली चौबे पुलिस बल के साथ पुल पर पहुंचे और महात्मा निषाद और अन्य स्थानीय गोता खोरों के साथ स्टीमर द्वारा गंगा जी में उतर पड़े। परंतु अंधेरा होने के वजह से कुछ पता नहीं चल पा रहा था। कुछ दूर खोजने के बाद वापस आ गए। थाना प्रभारी ने बताया कि एनडीआरएफ को सूचित कर दिया गया है। एनडीआरएफ की टीम आएगी तब खोज की जाएगी। पुल पर मिले बाइक के आधार पर परिजनों ने लापता किशोर की 17 वर्षीय आकाश सरोज पुत्र कैलाश सरोज, निवासी चपउर कलां थाना कोतवाली देहात के रूप में पहचान की है।