प्रयागराज

भाजपा सपा और निर्दलीयों के बीच में है जंग जीत हार का गुणा भाग शुरू

नगर पंचायत कोरांव में कुल 12605 मैं से 8680 ने किया मतदान

कोरांव प्रयागराज नगर पंचायत कोरांव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है सत्ता पक्ष भाजपा और सपा के साथ-साथ निर्दलीय भी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरी थे और सभी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त भी हैं जीत का सेहरा किसके सर पर बंधेगा यह तो आने वाले 13 मई को ही मालूम होगा बृहस्पतिवार को मतदान बीतने के बाद जीत हार को लेकर लोगों के बीच में चर्चाएं शुरू हो गई है लोग प्रत्याशियों के जीत का कयास लगाते हुए अपने-अपने दावे करने में जुट गए हैं कोई भाजपा को तो कोई सपा को जीता रहा है इनके बीच में निर्दलीय प्रत्याशी की उपस्थिति को भी लोग मान रहे हैं इस बार नगर पंचायत में कुल 12605 मतदाताओं में 8680 लोगों ने मतदान किया यहां भाजपा से नरसिंह कुमार केसरी निर्दलीय ओमप्रकाश केसरी और सपा के पूजा चतुर्वेदी के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है सभी प्रत्याशी नगर पंचायत के विकास वह यहां की मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था दुरुस्त करने के नाम पर चुनाव लड़ा है पिछली बार भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान चेयरमैन नरसिंह केसरी को पिछले चुनाव में 3094 तथा सपा प्रत्याशी सुषमा केसरी को 2582 मत मिले थे वहीं इधर प्रत्याशी अवध नारायण तिवारी को 16100 मत मिले थे यदि जातीय समीकरण की बात किया जाए तो नगर पंचायत में मुस्लिम 25 00 वैश्य 23:00 सौ ब्राह्मण 1400 प्रताप कुशवाहा समाज का 1100 दलित वर्ग के लगभग 25 मतदाता हैं लोग सभी समीकरणों को साध कर अपनी जीत हार के दावे पेश कर रहे हैं