प्रयागराज

भारत सरकार कृषि एवं कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त दिये जाने की तैयारी अंतिम चरण में है।

 

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

भारत सरकार कृषि एवं कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त दिये जाने की तैयारी अंतिम चरण में है। प्रदेश में कुल-18324192 किसानों को भुगतान के लिये डेटा फ्रीज करने हेतु जिलों को भेजा गया है, जिसमें 520658 किसान जनपद प्रयागराज के सम्मिलित हैं और यह प्रदेश के कुल संख्या का 2.84 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जुलाई के प्रथम पखवाड़े में किसानों को प्राप्त होने की सम्भावना है। जनपद के 520658 लोगों को 2000 रुपया 14वीं किस्त के रूप में मिलेंगे। इस प्रकार जिले में 14वीं किस्त के रुप में 104.14 करोड़ रुपया कृषि की अर्थव्यवस्था में जुड़ेगा। जिन किसानों का भूलेख सत्यापित नहीं है, ekyc नहीं है और एन0पी0सी0आई0 पर किसानों के खाते आधार से लिंक नहीं है ऐसे किसानों को 14वीं किस्त और उसके बाद की किस्तें नहीं मिलेगी।

(विनोद कुमार)
उप कृषि निदेशक
प्रयागराज।