भीषण गर्मी में हैण्डपम्प दे रहे जबाब, नहीं दिया जा रहा है ध्यान

भीषण गर्मी में हैण्डपम्प दे रहे जबाब, नहीं दिया जा रहा है ध्यान
लेडियारी( प्रयागराज) भीषण गर्मी से हैंडपंपों ने दिया जवाब ,जिम्मेदार मौन, आखिर कौन देगा ध्यान, जनता बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं ।प्राप्त जानकारी के अनुसार किहुनी, मोजरा, पाल बस्ती चांद खमरिया जैसे क्षेत्र के कई गांव में, इस गर्मी से लोग पानी के लिए परेशान हैं ।सरकार वादा करती है रास्ता बिजली पानी का, 24 घंटे में मात्र 6 घंटा बिजली दी जाती है ।तथा संपूर्ण दिन बिजली गोल रहती है। गांव में आने जाने के लिए सड़क पर बड़ी-बड़ी सोलिंग दिखाई देती है जो जानलेवा साबित हो रही है। आखिर कब तक दिया जाएगा ध्यान। माननीय छेत्रीय विधायक जी का ध्यान ग्रामीण आंचल में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। आखिरकार जनता पूरे तन्मयता से मतदान देकर विधायक चुना, पर जनता का विश्वास अब सरकार से उठता चला जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को नहीं मिल रहा है आवास, कोरांव विधानसभा के अभी भी विकास के नाम से गांव मैं व्यापक भ्रष्टाचार व्याप्त है जिससे लोगों में रोष व्याप्त होता चला जा रहा है। कब आएंगे अच्छे दिन, इस बार जनता ने भी सोच लिया है। क्यों न सत्ता परिवर्तन किए जाएं। जिस गांव में भी आवास आए हुए हैं वही लाभार्थियों से सुविधा शुल्क लेकर के ग्राम प्रधान सेक्रेटरी रोजगार सेवक मलाई काट रहे हैं। इतना ही नहीं समय आने पर जरूर जनता इस बात का सबक सिखाएगी।