मंगलवार को भी कोर्ट का बहिष्कार, वर्मा लेखपाल को सस्पेंड और हटाने की माँग पर पड़े अधिवक्ता

मंगलवार को भी कोर्ट का बहिष्कार, वर्मा लेखपाल को सस्पेंड और हटाने की माँग पर पड़े अधिवक्ता
कोरांव प्रयागराज
तहसील कोरांव मे विधि व्यवसाय रत अधिवक्ता वेद प्रकाश प्रजापति के मामले मे हल्का लेखपाल रामकुमार वर्मा द्वारा दी गई भ्रामक रिपोर्ट और अधिवक्ता को मानसिक रुप से ग्रसित बताने पर अधिवक्ताओ का आक्रोश मंगलवार को भी देखने को मिला।
गौरतलब है कि अधिवक्ता वेद प्रकाश प्रजापति ने कोरांव के चकमार्ग संख्या 780 पर किये गए कब्जे की शिकायत की थी जिस पर हल्का लेखपाल रामकुमार वर्मा द्वारा 28 जून 2023 को अपनी रिपोर्ट पेश कर नगर पंचायत कोरांव के मामले को ग्राम पंचायत तराव से जोड़ते हुए अधिवक्ता को मानसिक रूप से ग्रसित बताया जिसके क्रम मे तत्कालीन अध्यक्ष उमाकांत तिवारी ने पूरे प्रकरण को 15 जुलाई को प्रभारी सम्पूर्ण समाधान दिवस सीडीओ प्रयागराज के समक्ष रखी थी, उन्होंने एक सप्ताह का समय लिया था कार्यवाही न होने पर अधिवक्ताओ ने सोमवार को उपजिलाधिकारी कोरांव के कोर्ट बहिष्कार किया वही मंगलवार को नायब तहसील दार बड़ोखर जैसे ही अपने पेशकार के साथ कोर्ट करने पहुचे, तत्कालीन अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, पूर्व अध्यक्ष ललन तिवारी के नेतृत्व मे अधिवक्ताओ ने लामबंद होकर,कोर्ट का विरोध किया कोर्ट नही चली,पूरे प्रकरण को घटना से ग्रसित अधिवक्ता वेद प्रकाश ने बार एशोसिएशन तहसील कोरांव के नव निर्वाचित अध्यक्ष अरुण तिवारी को भी लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही किये जाने का शिकायती पत्र दिया, अधिवक्ता अपनी माँग पर मंगलवार को भी अडिग दिखे।