प्रयागराज

मंगलवार को भी रही तालाबंदी, लगे पुलिस विरोधी नारे

 

प्रयागराज सह संपादक दुर्गा मिश्रा की रिपोर्ट

कोरांव प्रयागराज
अवधेश एसआई द्वारा अधिवक्ता मोहम्मद हारून के साथ हुई घटना मे अधिवक्ताओ ने मंगलवार को भी लामबंद होकर अध्यक्ष उमाकांत तिवारी की अगुवाई मे समस्त दफ्तरों का ताला बंद कराते हुए, पुलिस विरोधी नारे लगाये ।
गौरतलब है कि अधिवक्ताओ की हड़ताल पिछले पाँच दिन से लगातार चल रही है जिसके क्रम मे मंगलवार को भी सभी दफ्तरों मे तालाबंदी रही अधिवक्ताओ ने कहा कहा कि जब तक एसआई अवधेश के ऊपर एफआईआर लाज नही होगी हमारा आंदोलन व तालाबंदी जारी रहेगी इस मौके पर बार के अध्यक्ष उमाकांत तिवारी, मंत्री कैलाश नाथ सिंह, रवींद्र नाथ मिश्रा, अरुण मिश्रा(बाबा)अरुण तिवारी, ललन तिवारी, राम लल्लू शुक्ल, जैन बहादुर सिंह,विजय मिश्रा, हेमवती सिंह, बाल गोबिन्द पाण्डेय, देवकीनंदन मिश्रा, शेखर दुबे,विनीत मिश्रा, राजू दुबे,त्रिवेणी यादव, अनूप मिश्रा,शशि दुबे, सुनील पाण्डेय,रवि प्रकाश तिवारी, संतोष कुशवाहा,अशोक कुशवाहा, मणि शंकर शर्मा, विजय बहादुर सिंह, कौशलेश तिवारी, धीरेंद्र शुक्ला, जगदीश पाण्डेय के अलावा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे