प्रयागराज

मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के0पी0 इण्टर कालेज ग्राउण्ड पहुंचकर पोलिंग पार्टियों के रवानगी की स्थिति व व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री बुधवार को पार्टी रवाना स्थल के0पी0 इण्टर कालेज ग्राउण्ड पहुंचकर पोलिंग पार्टियों के रवानगी की स्थिति व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रत्येक आर0ओ0 काउंटर का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को समय से पार्टियों की रवानगी सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, एडीएम सिटी श्री मदन कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।