प्रयागराज

मनरेगा पार्क एवं खेल के मैदान का सीडीओ द्वारा किया गया उद्घाटन

मनरेगा पार्क एवं खेल के मैदान का सीडीओ द्वारा किया गया उद्घाटन

कोरांव प्रयागराज। विकासखण्ड कोरांव के तहसील परिसर में बने मनरेगा पार्क का उद्घाटन बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने किया। इसी के साथ ही साथ बहियारी कला गांव में भी खेल के मैदान की तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि आने वाले समय में शासनादेश के अनुसार सभी ग्राम सभाओं में खेल के मैदान बनाए जाएंगे जिससे युवाओं को खेल के प्रति जागरूक किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि मनरेगा पार्क एवं खेल के मैदान में किसी भी प्रकार की अनियमितता न मिलने पाए अन्यथा जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। पार्क में उन्होंने वृक्षारोपण भी किया और कहा कि पार्क को हरा भरा और सौंदर्य बनाए जाने के लिए चारों तरफ छायादार वृक्ष लगाने का काम करें। जिससे उसमें भ्रमण करने वाले को सुंदर हवा व आक्सीजन प्राप्त हो सके। इस दौरान मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी अविनाश यादव, तहसीलदार अजय संतोषी, खण्डविकास अधिकारी धीरेन्द्र सिंह यादव, एडीओ पंचायत विवेक मिश्रा, एडीओ कृषि सुरेन्द्र श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष रामानुज यादव, प्रधान बहियारी संजय सिंह, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।