प्रयागराज

मांगों को पूरा करने के लिए पूर्व विधायक से एसडीएम ने मांगा समय, नहीं किए अनशन

मांगों को पूरा करने के लिए पूर्व विधायक से एसडीएम ने मांगा समय, नहीं किए अनशन

कोरांव प्रयागराज। विभिन्न मांगों को लेकर तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे कांग्रेस नेता पूर्व विधायक रामकृपाल कोल को उनकी मांगे पूरी करने के लिए कुछ दिनों का समय मांगने और धरना समाप्त करने की बात करने उनके बीच उपजिलाधिकारी अविनाश सिंह यादव एवं तहसीलदार अजय संतोषी गए किंतु वह धरने पर बैठे रामकृपाल कोल समय देने को राजी नहीं हुए। धरना समाप्त करने हेतु उपजिलाधिकारी अविनाश सिंह यादव ने लाख कोशिश करते हुए कहा कि उनको आए अभी कुछ ही समय हुआ और तहसीलदार को भी वह अभी अन्य सरकारी कार्यों में उलझे होने के कारण पूरा प्रकरण नहीं समझ पाए हैं एक महिने के अंदर समय मिलने पर उनकी मांगे पूरी कराई जाएगी। उपजिलाधिकारी एवं पूर्व विधायक के आपसी बातचीत में पूर्व विधायक ने कहा कि वह जनता के सेवक हैं और उनकी समस्याओं के लिए लड़ते रहेंगे उसके लिए उन्हें चाहे जो भी झेलना पड़े। अंततः पूर्व विधायक ने उपजिलाधिकारी के लाख कोशिशों के बाद भी अनशन समाप्त नहीं किए और जनता की समस्यायों के लिए धरने पर बैठे रहे।