प्रयागराज

मातृशक्ति ने समाज, देश को सदैव मजबूत किया : अनूप गुप्ता मातृ शक्तियों से समाज को नई दिशा मिली : गणेश केसरवानी

मातृशक्ति ने समाज, देश को सदैव मजबूत किया : अनूप गुप्ता

मातृ शक्तियों से समाज को नई दिशा मिली : गणेश केसरवानी

महिलाओं ने समाज, परिवार को सदैव किया मजबूत : पंकज जायसवाल

शहर दक्षिणी विस में महिला शक्ति वंदन सम्मेलन संपन्न

 

प्रयागराज। वैदिक कॉल में विदुषी गार्गी एवं सावित्री ने अपने तपो -बल से दुर्गम कार्य को अपने पक्ष में कर लिया, प्राचीन काल में विदेशी आक्रन्ताओं से लोहा लेकर देश की रक्षा करने में अपना सहयोग किया l देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओ को 33%आरक्षण प्रदान करने का “महिला शक्ति बंदन “बिल सांसद से पास कराकर देश को नई दिशा दी” l यह बातें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने आज आर्य कन्या डिग्री कॉलेज प्रयागराज में “शहर दक्षिण के महिला शक्ति वंदन सम्मले में कहीं l भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कहा कि अब महिलाओं को यह पता चल चुका हैँ उनके अधिकारों के लिए पेश किये जाने वाले आरक्षण बिल के अवरोधक कौन से राजनीतिक दल थे यह ऐसे लोग थे जो महिलाओं को घरो कि चहारदीवारी में कैद रखना चाहते थे l देश के प्रधानमंत्री जी ने 33%आरक्षण प्रदान कराकर मातृशक्तिओं को मूल धारा में रहकर देश की प्रगति में अपना योगदान देने का मार्ग प्रशस्त किया l इलाहाबाद की सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने प्रधानमंत्री को इस मातृ शक्ति वंदन के बिल को पास कराने के लिए बहुत आभार व्यक्त किया l प्रदेश मंत्री श्रीमती अनामिका चौधरी महिलाओं को अपने अधिकार दिलाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया l जिलाध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा आयी हुई अपार मातृ शक्तिओं से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री ने जो अधिकार दिया हैँ उस माध्यम से अपने को देश सेवा में समर्पित करें तथा प्रधानमंत्री जी को 2024 में पूर्ण बहुमत की केंद्र में सरकार बनाने में अपना योगदान करें l महापौर गणेश केसरवानी ने मातृ शक्तिओं से समाज को नई दिशा में अपनी भागीदारी करने को कहा l
आर्यकन्या पीजी कॉलेज के शासी निकाय के चेयरमैन पंकज जायसवाल ने देश की करोड़ों महिलाओं के हित में
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 33 फीसदी आरक्षण संसद से पास कराकर दिये जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे मातृ शक्तियों को बल मिलेगा और वह आत्मनिर्भर होकर परिवार, समाज और राष्ट्र को मजबूत करेगी। कार्यक्रम की संयोजक भाजपा महामंत्री प्रदेश महिला मोर्चा डॉ कृतिका अग्रवाल ने आयी हुई मातृ शक्तिओं से कहा कि प्रधानमंत्री ने हमें अधिकार दिया हैँ उसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया जाना चाहिए l कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री कविता यादव त्रिपाठी ,अर्चना शुक्ल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा,जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा शिखा रस्तोगी , किरन जायसवाल पार्षद अंजलि गोस्वामी, सह संयोजिका शिखा खन्ना जी, रोहित जायसवाल, नवीन शुक्ल, शिक्षिकायें आर्य कन्या डिग्री कॉलेज,मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्र आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें l