प्रयागराज

मादक पदार्थों की सेवन से, युवा पीढ़ी होती बर्बाद, जिम्मेदार अफसर मौन

मादक पदार्थों की सेवन से, युवा पीढ़ी होती बर्बाद, जिम्मेदार अफसर मौन

लेडियारी कोराव प्रयागराज , प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोराव तहसील के समूचे क्षेत्र में मादक पदार्थों की सप्लाई का धंधा जोरों पर चल रहा है, जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद होती चली जा रही है, आए दिन जिस तरीके से, युवा पीढ़ी मादक पदार्थों के सेवन में सम्मिलित होती चली जा रही है, ठीक उसी तरीके से युवाओं के द्वारा नशा का सेवन करने के बाद, वह अपने मौज मस्ती में, घटना का भी अंजाम देते चले जा रहे हैं, कहीं पर राहजनी, तो कही पर , आए दिन चोरियां का धंधा, बड़े पैमाने पर हो रहा है, मनचले युवा अपराध जगत में कदम रखते, चले जा रहे हैं। क्षेत्र में विभिन्न बाजारों में भी गांजा बेचा जा रहा है, कोसफरा, बैदवार,पारा, बसहरा, पथरा,कोंहडार,इटवा, खीरी, बाजार, टौगा, लेडियारी बाजार की भांग की दुकान पर, रतेवरा, बड़ोखर, चिरांव बरापोखरी कोलसरा, इत्यादि क्षेत्रों में अवैध गांजा की सप्लाई की जा रही है, संबंधित क्षेत्र के अधिकारी, अब कैसे प्रतिबंध लगाएंगे, वहीं पर लेडियारी के निकट गडरी नदी पर, शाम होते ही गंजेडि़यों का दरबार लग जाता है, शाम को देर दराज हो जाने पर, लोगों का आना-जाना दुर्लभ हो जाता है,