प्रयागराज

मानसरोवर, चंद्रलोक, रामभवन और सुलाकी चौराहा की रोड का जल्द शुरू होगा सुंदरीकरण *बहादुरगंज स्थित मनोकामनापूर्ति मंदिर के आस पास के क्षेत्रों का होगा सुंदरीकरण*

मानसरोवर, चंद्रलोक, रामभवन और सुलाकी चौराहा की रोड का जल्द शुरू होगा सुंदरीकरण

*बहादुरगंज स्थित मनोकामनापूर्ति मंदिर के आस पास के क्षेत्रों का होगा सुंदरीकरण*

*16.68 करोड़ की धनराशि स्वीकृत, 08.34 करोड़ की प्रथम किस्त की धनराशि हुई जारी*

*सड़कों का होगा चौड़ीकरण और मोती पार्क का होगा सुंदरीकरण*

*अंडर ग्राउंड होंगे बिजली के तार, सड़क किनारे लगाई जाएगी एलईडी लाइट*

पुराने शहर में बहादुरगंज स्थित प्राचीन मनोकामना पूर्ति मंदिर के चारों तरफ शिव सर्किट बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। प्राचीन मनोकामना पूर्ति शिव मंदिर के चारों तरफ मानसरोवर, चंद्रलोक, रामभवन और सुलाकी चौराहा को शिव सर्किट से जोड़ते हुए विकसित किया जाएगा। आस पास की गलियों एवं बहादुरगंज स्थित मोती पार्क के सुंदरीकरण का कार्य जल्द ही शुरू होगा। यहीं नहीं बिजली के तारों का मकड़जाल हटाकर अंडर ग्राउंड बिजली के तार बिछाए जायेंगे।जिसके लिए शासन स्तर से 16.68 करोड़ रुपए की स्वीकृति के साथ ही 8.34 करोड़ की धनराशि जारी भी कर दी गई है। जिसे प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कार्य कराया जायेगा।

*होंगे यह काम*

मानसरोवर चौराहा से चंद्रलोक चौराहा तक, चंद्रलोक चौराहा से रामभवन चौराहा और रामभवन चौराहा से सुलाकी चौराहा तक, मानसरोवर चौराहा से सुलाकी चौराहा तक सड़क के सुंदरीकरण का कार्य होगा।

गलियों में व मुख्य मार्ग पर एलईडी लाइट लगाए जायेंगे।

54 लाख रुपए की लागत से मोती पार्क का सुंदरीकरण कराया जाएगा।

एंट्रेंस गेट बनेगा

4.16 करोड़ की लागत से तारों का मकड़जाल खत्म करते हुए अंडर ग्राउंड तार बिछाए जायेंगे।