मान्यवर कांशीराम साहब के परिनिर्माण दिवस के, अवसर पर अपने-अपने विचार को रखा

मान्यवर कांशीराम साहब के परिनिर्माण दिवस के, अवसर पर अपने-अपने विचार को रखा
लेडियारी कोरांव प्रयागराज, के विधानसभा क्षेत्र कोराव, 15 ,10, 2023 अक्टूबर को, मान्यवर कांशीराम साहब जी के परि निर्माण दिवस के कार्यक्रम, को अपना दल यश के मुख्य अतिथि शिव बालक कोल, भावी प्रत्याशी, के द्वारा अपने विचारों को रखा गया, उन्होंने कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब जी अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया। और आप लोगों का दायित्व बनता है कि उनके कारवां को आगे बढ़ते रहने का निरंतर प्रयास करते रहो, सफलता अवश्य ही कमम चूमेगी। ऐसे महान पुरुष को हमेशा याद करते रहना चाहिए, तथा उनके योगदान, समाज के लिएअनुकरणीय हैं, जिन्होंने अपने घर परिवार संसार को त्याग करके, बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने कार्य किया, जिन्हें हम शत-शत नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं, इस कार्यक्रम के संचालक शिवबालक कोल व, तथा अपना दल यश के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।